वृंदावन में यमुना एक्सप्रेस वे की सड़क धंसी

जानकारी के अनुसार आगरा से नोएडा की ओर जाने वाले एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन 107 पर वृंदावन की ओर उतरने वाले मार्ग पर सड़क धंसी है। यहां पर करीब डेढ़-दो मीटर का व्यास का गड्ढा हो गया है। गड्ढा इतना चौड़ा है कि सड़क से यहां से होकर उस वक्त अगर कोई वाहन गुजरता तो निश्चित ही हादसे का शिकार हो जाता। जानकारी के अनुसार इस मामले में एक्सप्रेस वे प्रबंधन ने जबरदस्त लापरवाही बरती है। बताया गया कि बरसात के कारण पिछले कई दिनों से यहां सड़क कट रही थी। लेकिन इस पर प्रबंधन ने ध्यान नहीं दिया और आज यहां पर सड़क धंस गई। जानकारी मिलने पर रात्रि में एक्सप्रेस वे ने कट से पहले ही अपने कर्मचारी तैनात कर दिए हैं जो आगरा से वृंदावन की ओर जाने वाले वाहनों को रोक रहे हैं। इन वाहनों को आगे जाकर वृंदावन से नोएडा की ओर जाने वाले रास्ते से वृंदावन की ओर उतारा जा रहा है।