शिक्षक दिवस पर उत्तर प्रदेश सरकार 41 हजार से ज्यादा शिक्षकों को देगी नियुक्ति पत्र

School girl writing on the board --- Image by © India Picture/Corbis
उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षक दिवस (शिक्षक दिवस) के मौके पर शिक्षकों को तोहफा देने वाली हैं. शिक्षक दिवस के मौके पर 41 हजार 556 उम्मीदवारों को असिस्टेंट टीचर (Assistant Teacher) के लिए नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षक दिवस (शिक्षक दिवस) के मौके पर शिक्षकों को तोहफा देने वाली हैं. सरकार ने मंगलवार को कहा कि शिक्षक दिवस के मौके पर 41 हजार 556 उम्मीदवारों को असिस्टेंट टीचर (Assistant Teacher) के लिए नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडे ने अधिकारियों को नियुक्ति की प्रक्रिया को लेकर निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि सभी प्रमाण पत्रों का सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित की जाए.
बता दें कि असिस्टेंट टीचर (Assistant Teacher) के 68,500 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. ये परीक्षा 27 मई को हुई थी. इस परीक्षा का रिजल्ट 13 अगस्त को जारी कर दिया गया था. सहायक अध्यापक की परीक्षा में सिर्फ 41 हजार 556 उम्मीदवार पास हुए थे. परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले उम्मीदवारों को 28 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना था.