सीधी बात: बहन को एक्ट्रेस बनाना चाहती थीं काजोल, किस्मत ने कहानी पलट दी

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल 12 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही फिल्म हेलीकॉप्टर ईला में नजर आएंगी. आज तक के कार्यक्रम सीधी बात में काजोल ने उनके करियर की शुरुआत के बारे में बात की. काजोल ने बताया कि उनका एक्ट्रेस बनने का कोई प्लान नहीं था. उन्होंने कहा, “दुर्घटनावश एक्ट्रेस बन गई. मेरी बहन को फिल्मों में आना था. उसके साथ फोटोशूट पर जाया करती थी. मां ने कहा कि वहां उसके साथ हो तुम भी फोटोज करा लो.”
काजोल ने कहा कि मेरी तस्वीरें निर्देशकों के पास सर्कुलेट होने लगीं और एक दिन एक निर्देशक ने उनसे कहा कि वह उनकी फिल्म करना चाहेंगी? काजोल ने कहा कि फिल्म की शूटिंग के लिए 2 महीने के लिए कनाडा जाना था और उनकी 2 महीने की ही छुट्टियां थीं. उन्हें लगा कि यह एक शानदार मौका है. वह चली गईं और उसके बाद उन्हें इस काम से प्यार हो गया और वह इसी में सेट हो गईं.