हाईपावर कमेटी देखेगी मेट्रो ट्रेन का कामकाज

ताजनगरी में मेट्रो रेल परियोजना के कार्यों और विकास पर प्रदेश सरकार की हाईपावर कमेटी निगाह रखेगी। कमेटी कानपुर और आगरा मेट्रो को समय पर पूरा करने और इस संबंध में नीतिगत फैसले लेने के लिए अधिकृत होगी। विशेष सचिव माला श्रीवास्तव ने कमेटी के अध्यक्ष समेत नामों की घोषणा की है। .
विशेष सचिव के नोटीफिकेशन के मुताबिक हाईपावर कमेटी की अध्यक्षता प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव करेंगे। जबकि आवास और शहरी नियोजन विभाग के प्रमुख सचिव इसके संयोजक होंगे। कमेटी अंतर्विभागीय समन्वय, भूमि अधिग्रहण, परियोजना के एलाइनमेंट, संरचनाओं को शिफ्ट करने, परियोजना से प्रभावितों के पुनर्वास, मल्डीमाडल इन्टीग्रेशन, परियोजना की स्वीकृति जैसे मामलों को देखेंगे। साथ ही राज्य सरकार की त्वरित कार्यवाही की जरूरत से संबंधित मामलों का निस्तारण करेगी। इसमें प्रमुख सचिव के साथ 17 अन्य सदस्यों की टीम होगी। इनमें कई विभागों के प्रमुख सचिव, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी शामिल किए गए हैं। समिति में विभागों के प्रतिनिधि, ट्रैफिक और यातायात से संबंधित विशेषज्ञों को भी शामिल किया जा सकता है। .