OppoF9 की आज से सेल शुरू, स्टोर में भी होगी उपलब्ध, जानें कीमत और फीचर्स

देश के स्मार्टफोन मार्केट में Oppo F9 पिछले हफ्ते ही लॉन्च हुई है. इसके साथ ही लॉन्च हुआ Oppo F9 प्रो. लॉन्च होने के 7 दिन बाद शनिवार को कंपनी OppoF9 स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध कराने जा रही है. फ्लिपकार्ट के अलावा यह ओप्पो के स्टोर में भी उपलब्ध होगी.
ओप्पो F9 की खूबियों के बारे में बात करें तो Oppo F9, Oppo F9 Pro से ज्यादा किफायती है. 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ Oppo F9 की कीमत 19,900 रुपए है. वहीं 6GB RAM और 64GB स्टोरेज ऑप्शन वाला Oppo F9 Pro 23,990 रुपए में मिल रहा है.