#Safaigiri18: जब बाजार में कूड़े की वैल्यू होगी, भारत तभी स्वच्छ होगा- गडकरी

इंडिया टुडे सफाईगीरी अवार्ड 2018 का वितरण केन्द्रीय रोड ट्रांस्पोर्ट मंत्री नितिन गडकरी ने किया. इस मौके पर इंडिया टुडे के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ अरुण पुरी ने कहा आज के दिन उन लोगों के लिए जश्न मनाने का है जो बदलाव लाने में सफल हुए हैं. प्रधानमंत्री मोदी की सफाईगीरी अवार्ड 2018 पर बधाई से संस्था को मजबूती मिलती है.
अरुण पुरी ने कहा कि स्वच्छता सबको शामिल करता है. पुरी ने कहा कि स्वच्छता इसलिए जरूरी है क्योंकि शहरों की गंदगी नालों और नहरों के जरिए हमारी नदियों में जा रही है. इसे रोकना जरूरी है.
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यदि वेस्ट मैनेजमेंट में वैल्यू खोज लिया जाए तो देश में स्वच्छता का दशकों का लक्ष्य कुछ सालों में पूरा किया जा सकता है. गडकरी ने कहा कि हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि तब होगी जब हम कूड़े को बेचने का काम कर सकें.